बिलासपुर छत्तीसगढ़।सदर बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप में नकली सोने के जेवर देकर असली जेवर और नगदी ठगने वाली तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को पुलिस ने महाराष्ट्र के भंडारा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 140 ग्राम सोने के जेवर, तीन किलो चांदी और 94 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया है।

एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि निखिल सोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 अप्रैल को दो महिलाएं उसकी दुकान पर आई थीं। उन्होंने पुराने जेवर देकर नए जेवर लेने की बात कही। शुरुआती जांच में जेवर असली लगे, लेकिन जब दुकानदार ने जेवर काटा तो अंदर से तांबा निकला। तब तक महिलाएं 42 ग्राम असली सोने के जेवर और 13 हजार रुपये लेकर फरार हो चुकी थीं।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू की। साइबर सेल ने आरोपियों की लोकेशन और कार नंबर के जरिए टोल प्लाजा से जानकारी जुटाई। टीम ने भंडारा में एक रेस्टोरेंट के बाहर घेराबंदी कर तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि इन आरोपियों ने उसी दिन रायपुर के उरला में भी मां बंजारी ज्वेलर्स से 70 ग्राम नकली सोने के जेवर देकर 47 ग्राम असली सोना और 80 हजार रुपये ठगे। अगले दिन राजनांदगांव में भी ठगी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि हर वारदात के बाद महिलाएं कपड़े और साड़ियां बदल लेती थीं ताकि पहचान से बच सकें।
गिरफ्तार आरोपी
ठगी के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रदीप सोनी (21), मालती सोनी (52), पूनम सोनी (36), राहुल उर्फ मनीष सोनी (22) और श्याम सोनी (35), सभी निवासी शांतिपुरम, इलाहाबाद के रहने वाले हैं।
टीम में ये रहे शामिल,एसएसपी ने किया इनाम घोषित

एसएसपी रजनेश सिंह ने ठगी का मामला सुलझाने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है। इस टीम में एएसपी अनुज कुमार, सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा, निरीक्षक राजेश मिश्रा सहित कोतवाली, एसीसीयू और साइबर सेल के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

प्रधान संपादक