बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।शहर में अलग-अलग स्थानों पर लूटपाट की दो वारदातों को अंजाम देने वाले दो युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से लूट के दो मोबाइल और सोने के जेवर बरामद किए गए हैं। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि तोरवा क्षेत्र के शंकरनगर निवासी शकुंतला यादव ने लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल की शाम वह अपने पति के साथ महाराणा प्रताप चौक से राजीव गांधी चौक की ओर जा रही थीं। इसी दौरान मिनीबस्ती मोड़ के पास बाइक सवार दो युवक उन्हें रोककर धमकाने लगे और उनका पर्स और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पर्स में करीब चार हजार रुपये नकद और सोने के जेवर थे।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर संदेह के घेरे में आए युवकों की पहचान सरकंडा के अशोक नगर निवासी गोविंद मानिकपुरी (20) और अमेरी निवासी निर्मल टंडन (21) के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाया, जहां पूछताछ में वे शुरू में गोलमोल जवाब देते रहे। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने न केवल मिनीबस्ती क्षेत्र की लूट बल्कि कुदुदंड इलाके में भी इसी तरह की एक लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया सामान दो मोबाइल फोन और सोने के जेवर बरामद कर लिए हैं।

प्रधान संपादक