Explore

Search

January 26, 2026 11:24 pm

अव्यवस्थित खड़े भारी वाहनों पर कसा शिकंजा, 10 चालकों के विरुद्ध कार्रवाई

दुर्ग छत्तीसगढ़ ।नेशनल हाईवे और भीड़भाड़ वाले सड़क पर अव्यवस्थित रूप से खड़े भारी वाहनों के विरुद्ध दुर्ग पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। यह कार्रवाई 29 अप्रैल की रात्रि में की गई, जिसमें 10 भारी वाहनों के चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।


अभियान के दौरान पुलिस ने छावनी क्षेत्र से एक, पुरानी भिलाई से तीन, कुम्हारी से दो, जामुल से तीन और भिलाई भट्टी क्षेत्र से एक भारी वाहन जब्त किए। इन वाहनों में अधिकतर डंपर, ट्रेलर और हाईवा शामिल थे, जिन्हें नेशनल हाईवे और सार्वजनिक सड़क पर अव्यवस्थित रूप से खड़ा पाया गया था। पुलिस के अनुसार, इन वाहनों की खड़ी स्थिति से न केवल ट्रैफिक जाम हो रहा था, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई थी।


दुर्ग पुलिस ने बताया कि यह अभियान विशेष रूप से ऐसे स्थानों पर केंद्रित था जहां हाईवे के किनारे वाहन खड़े होने से आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है या हादसों का खतरा बढ़ जाता है। पुलिस की प्राथमिकता है कि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और सड़कें सुगम बनी रहें।


पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे नेशनल हाईवे या भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक मार्गों पर अपने वाहन खड़े न करें। वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें, जिससे न तो यातायात प्रभावित हो और न ही किसी दुर्घटना की आशंका रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS