बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनीबस्ती मोड़ पर शनिवार की शाम बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने बीच सड़क पर एक महिला से लूटपाट कर ली। आरोपियों ने महिला के कंधे से पर्स छीन लिया जिसमें मोबाइल, नकदी और सोने के टॉप्स रखे थे। घटना के बाद आरोपी युवक तेज रफ्तार में नेहरू चौक की ओर फरार हो गए।

तोरवा क्षेत्र के चुचुहियापारा फाटक के पास रहने वाली 29 वर्षीय शकुन्तला यादव ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि 27 अप्रैल की शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपने पति संदीप यादव के साथ मोटरसाइकिल से महाराणा प्रताप चौक से राजीव गांधी चौक की ओर जा रही थी। जैसे ही वे मिनीबस्ती मोड़ के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर आए दो युवक उनकी बाइक के सामने आ गए। बीच सड़क पर बाइक रोककर उन्होंने पति-पत्नी को डराने की कोशिश की और इसी दौरान महिला के कंधे से पर्स झपट लिया।

पीड़िता ने बताया कि पर्स में मोटोरोला कंपनी का मोबाइल फोन, चार हजार रुपये नकद और एक जोड़ी सोने के टॉप्स रखे थे। वारदात के बाद संदीप यादव ने आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन राजीव गांधी चौक की भीड़ का फायदा उठाकर वे वहां से निकल भागे।
पीड़िता के अनुसार घटना की जानकारी उसी दिन सिविल लाइन थाने में दी गई थी, लेकिन पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज नहीं की। दो दिन बाद जाकर केस दर्ज किया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल लुटेरों का सुराग नहीं लग सका है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
प्रधान संपादक





