Explore

Search

September 12, 2025 10:13 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

कुम्हारी में गांजा बेचते दो धराए ,नगदी समेत मादक पदार्थ जब्त

दुर्ग छत्तीसगढ़ ।एसएसपी के निर्देश पर कुम्हारी पुलिस ने अवैध गांजा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से कुल 2 किलो 355 ग्राम गांजा और 97,500 रुपये नकद जब्त किए गए हैं।

एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक हरिश पाटिल व डीएसपी क्राइम अजय सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

पहले मामले शांति बाई (65 वर्ष) के पास से 1 किलो 120 ग्राम गांजा और 3,000 रुपये मिले।

वहीं, दूसरे मामले में महेश जगत (69 वर्ष) के पास से 1 किलो 235 ग्राम गांजा और 94,500 रुपये नगद बरामद हुए। दोनों ही आरोपी रूपनगर वार्ड क्रमांक 15, कुम्हारी के रहने वाले हैं।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

इस कार्रवाई में सउनि सुभाष बोरकर, उनि डीएल साहू और हमराह आरक्षक विनेश शर्मा, युगल किशोर साहू और लेखराज निषाद का अहम भूमिका रही ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS