Explore

Search

October 23, 2025 10:19 pm

एनएसएस शिविर में नमाज पढवाकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुचाने के आरोप में सात प्रोफेसरों के खिलाफ एफआईआर

बिलासपुर: एनएसएस शिविर में नमाज पढवाकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुचाने के आरोप में सात प्रोफेसरों व छात्र नेता के खिलाफ कोनी पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है.
एनएसएस कैम्प में शामिल छात्रों के आवेदन पर की गई कार्यवाही के तारतम्य में गुरू घासीदास केन्द्रिय विश्वविद्यालय के द्वारा 07 दिवसीय एनएसएस शिविर दिनांक 26.03.2025 से 01.04.2025 तक ग्राम शिवतराई कोटा में आयोजित किया गया था।

उक्त शिविर में दिनांक 31.03.2025 को अनावेदकगणों द्वारा एनएसएस शिविर में नमाज पढवाकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुचाने वाले प्रो.दिलीप झा, डा मधुलिका सिंह, डा ज्योति वर्मा, डा नीरज कुमारी, डाॅ. प्रशांत वैष्णव, डा सुर्यभान सिंह, डा बसंत कुमार तथा टीम कोर लीडर छात्र आयुष्मान चैधरी के विरूध्द बीएनएस की धारा 196 (ख), 197 (1)(ख)(ग), 299, 302, 190 छ.ग. धर्म स्वातंत्रय अधिनियम की धारा 4 के तहत् अपराध कर पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। एनएसएस शिविर थाना कोटा ग्राम शिवतराई में आयोजित किया गया था। जिससे घटना का मूलस्थल थाना कोटा क्षेत्रांतर्गत होने से विवेचना हेतु अपराध की मूल डायरी थाना कोटा जिला बिलासपुर स्थानांतरित किया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS