ऑपरेशन आघात” के तहत 572 किलो गांजा और 14 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त
जशपुर छत्तीसगढ़ । जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन आघात” के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जशपुर पुलिस ने लगभग 80 लाख रुपये मूल्य के 1 क्विंटल 83 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक मारुति अर्टिगा वाहन को भी जब्त कर लिया है।

जशपुर पुलिस के अनुसार, इस वर्ष अब तक “ऑपरेशन आघात” के तहत 572 किलो गांजा और 14 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की जा चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि अवैध नशे के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।
एसएसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई थाना बगीचा क्षेत्र में की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राशिद अहमद, निवासी राउरकेला (उड़ीसा) के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
एसएसपी की सूचना पर पुलिस पहुची गांजा हाथ लगा

एसएसपी शशि मोहन सिंह को 24 अप्रैल की रात सूचना मिली थी कि ग्राम कुहापानी के पास एक अर्टिगा कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खड़ी है, जिसमें भारी मात्रा में गांजा लदा हुआ है। एसएसपी के निर्देश पर बगीचा पुलिस मौके पर पहुंची,इस दौरान वाहन की तलाशी ली गई तो पीली टेप से लिपटे कुल 183 पैकेट गांजा बरामद हुआ लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया ।
वाहन की तलाशी के दौरान गाड़ी में खून के धब्बे दिखाई दिए, जिससे संदेह हुआ कि चालक घायल हो सकता है। और ज़्यादा दूर तक नहीं जा सकता, पुलिस स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि दुर्घटना के बाद एक व्यक्ति जंगल की ओर भागते हुए देखा गया था।
जंगल में मिला घायल अवस्था में आरोपी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में तीन टीमों का गठन कर सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। लगभग चार घंटे की तलाश के बाद पुलिस ने जंगल में एक घायल युवक को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम राशिद अहमद बताया। आरोपी ने कबूल किया कि वह गांजा लेकर उड़ीसा से अंबिकापुर की ओर जा रहा था। पुलिस पेट्रोलिंग देखकर भयवश गाड़ी तेज भगाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
गांजा तस्करी में फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए वाहन पर दूसरे नंबर की प्लेट (CG12BQ1606) लगाई थी। असली नंबर प्लेट (OD16L9339) वाहन के भीतर से बरामद हुई, जो उड़ीसा के संबलपुर जिले से पंजीकृत है।
पुलिस की सतर्कता से मिलीं बड़ी सफलता

गौरतलब है कि अगले दिन बगीचा में एक वीवीआईपी कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान यह महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन