Explore

Search

July 1, 2025 3:51 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

संत शिरोमणि सेन महाराज की 725 वीं जयंती पर भव्य शोभायात्रा व सामाजिक सम्मेलन संपन्न

विधायक अमर अग्रवाल ने सेन समाज को दी सौगात

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

संभाग एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों से 5000 से ज्यादा सेन समाज के लोग शामिल

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।संत शिरोमणि श्री श्री 1008 सेन महाराज की 725वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांत सर्वसेन समाज के तत्वावधान में एवं संभागीय श्रीवास समाज के नेतृत्व में शनिवार को संभाग स्तरीय भव्य शोभायात्रा एवं सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र श्रीवास के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा

दोपहर 12 बजे गवर्नमेंट स्कूल मैदान से शुरू हुई शोभायात्रा में सेन समाज के हजारों लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में सेन महाराज की झांकी, डीजे, धुमाल, कर्मा, पंथी नृत्य दल, ताशा बाजा आदि आकर्षण का केंद्र रहे। मंगला चौक स्थित श्रीवास धर्मशाला तक निकाली गई इस शोभायात्रा का शहर के प्रमुख सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों ने भव्य स्वागत किया।

श्रीवास धर्मशाला में शाम 6:00 बजे सामाजिक सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसके मुख्य अतिथि नगर के विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष सर्वसेन समाज छत्तीसगढ़ श्री त्रिलोक श्रीवास एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर महापौर श्रीमती पूजा विधानी उपस्थित थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मनोज श्रीवास डॉक्टर राजीव श्रीवास् विजय सेन चित्रकांत श्रीवास, राजू श्रीवास, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष श्री दीपक सिंह गोरेलाल श्रीवास नारायण नरेडिया नरोत्तम श्रीवास श्री विजय सेन जांजगीर ओमप्रकाश श्रीवास बलौदा धर्मेंद्र श्रीवास पथरिया आदि सामाजिक जन उपस्थित थे

कार्यक्रम को अध्यक्ष जी उद्बोधन में संबोधित करते हुए सर्वसेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि सेन समाज आज पूरे प्रदेश में संगठित है, पहले जब वह आज से 10 साल पहले प्रदेश अध्यक्ष नहीं थे कि पूरे प्रदेश में 10 जगह भी सेन जयंती का आयोजन नहीं होता था, आज पूरे प्रदेश में विशाल रूप से 200 ज्यादा स्थान में सेन जाति का आयोजन होता है, उनके नेतृत्व में ही समाज के लोगों के मेहनत से पूरे प्रदेश में समाज का संगठन आज 33 जिलों में है, और उनके नेतृत्व में पहली बार सरकार ने किसी एक जाति के लिए निगम बोर्ड का गठन किया था तो वह सेन समाज का केस कला बोर्ड था, और उन्होंने दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों से टिकट देने की मांग की थी भले उनकी पार्टी कांग्रेस ने उसे पर ध्यान नहीं दिया,

लेकिन आज सुखद परिणाम यह है कि भाजपा से वैशाली नगर से सेन समाज के विधायक हैं, श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में लाखों सेन समाज रहते हैं ,आज वह मजबूत स्थिति में है, अभी और विकास किया कार्य किया जाना बाकी है ,लगातार पूरे प्रदेश में वह उनकी टीम और पूरे समाज के लोग इस दिशा में सक्रिय हैं ,आज समाज इतना सशक्त है कि समाज की भूमिका को कोई नकार नहीं सकता, और जो भी व्यक्ति या दल समाज को नकारेगा वह सत्ता को खो देगा उन्होंने नगर विधायक पूर्व मंत्री से समाज के के लिए 25 लाख रुपया, सेन चौक निर्माण, सेन मार्ग की घोषणा एवं केश कला बोर्ड में बिलासपुर संभाग सरगुजा संभाग एवं बस्तर संभाग को प्रतिनिधित्व देने की मांग की,, अति विशिष्ट अतिथि महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने कहा कि प्रांत अध्यक्ष श्री त्रिलोक श्रीवास बहुत जुझारू है वह सेन समाज के बहुत सम्मान करते हैं ,निश्चित उनके मांगों पर नगर विधायक के निर्देश पर अवश्य अमल होगा।

विधायक अमर अग्रवाल ने कहा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमर अग्रवाल ने कहा कि वह एवं उनके स्वर्गीय पिताजी ने लगातार सेन समाज का हर सुख दुख में सहयोग किया है, जिसका सुखद परिणाम यह है कि उनको हमेशा सेन समाज का अधिकांशत समर्थन प्राप्त है ,वह सेन समाज को अपना निजी प्रेमी समझ समझते हैं, समाज के हर सुख दुख के लिए वह कार्य करने हेतु तत्पर है ,समाज को जब कभी भी अमर अग्रवाल की जरूरत होगी अमर अग्रवाल आधी रात को खड़ा मिलेगा,, इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष एवं संभागीय अध्यक्ष की मांग पर श्री श्री अमर अग्रवाल ने श्रीवास धर्मशाला बिलासपुर संभाग के लिए 25 लाख रुपया निर्माण हेतु एवं सेन मार्ग, चौक निर्माण हेतु सहमति, तथा कैस कला बोर्ड में बिलासपुर संभाग एवं सरगुजा बस्तर संभाग के प्रतिनिधि की बात के लिए प्रयास करने की भी घोषणा किया, इस अवसर पर सर्वसेन समाज के पूरे प्रदेश के पदाधिकारी संभागीय पदाधिकारी एवं संभागीय श्रीवास समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास सचिव चंद्रमणि श्रीवास कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास सह सचिव सुमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास राजकुमार श्रीवास बबलू श्रीवास रामकुमार श्रीवास दुखुरम श्रीवास नरेंद्र श्रीवास लक्ष्मी श्रीवास नवीन श्रीवास अश्वनी श्रीवास

शुभम श्रीवास प्रकाश श्रीवास नरेंद्र श्रीवास दिल हरण दिवस लोकेश श्रीवास प्रमोद श्रीवास रवि श्रीवास मुरारी श्रीवास प्रमोद ईश्वर श्रीवास संतोष प्रकाश मुकेश दुर्गेश सनी बालमुकुंदू श्रीवास रमेश राकेश दलहरण राजेश नारायण ओमप्रकाश निखिल मणि शंकर सतीश दिनेश राजन रोशन विकी सुरेश राहुल श्रीवास शिव विनय श्रीवास् नानू राजेश कृष्ण बाबा अनिल श्रीवास विकास दिवस सीताराम श्रीवास मुकेश श्रीवास घासीराम श्रीवास मनोहर घनश्याम बलदाऊ श्रीवास दिनेश श्रीवास रवि नारायण श्रीवास आनंद नरोत्तम बलदाऊ श्रीवास मनोज श्रीवास बबलू श्रीवास गोरे गुरु जी संजय श्रीवास नानू ओमप्रकाश श्रीवास हरि श्रीवास आभार श्रीवास गोलू श्रीवास विनोद श्रीवास अनिल श्रीवास लोकेश श्रीवास दलहरण श्रीवास राहुल श्रीवास दीपक श्रीवास गोपी श्रीवास रमेश श्रीवास राज सेन ॐ श्वास राजा श्रीवास संजू श्रीवास प्रतीक श्रीवास शिव श्वास राजेश श्रीवास दिल हरण श्रीवास किशन श्रीवास दिलीप श्रीवास रवि श्रीवास टीकाराम श्रीवास ओमप्रकाश श्रीवास छड़ी श्रीवास मणि शंकर श्रीवास शिवा श्रीवास सुखनंदन श्रीवास हरिओम श्रीवास अनिल शिव सुनील श्रीवास लाल श्रीवास संजय श्रीवास मोहन श्रीवास मोंटू श्रीवास विनोद श्रीवास गोलू श्रीवास सोनू श्रीवास लकी ठाकुर राज किशोर श्रीवास प्रमोद श्रीवास राम अवतार श्रीवास प्रदीप श्रीवास प्रभात श्रीवास ज्योति श्रीवास शाहिद बिलासपुर संभाग के कोरबा जांजगीर-चांपा गौरेला पेंड्रा मरवाही मुंगेली सारंगढ़ शक्ति रायगढ़ और बिलासपुर जिले के बेल्थरा रतनपुर कोटा तखतपुर बिल्हा मस्तूरी मल्हार जयराम नगर बनाक बरटोरी रंगी गुरु कोनी चकरभाठा पा सईद सहित पूरे संभाग एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों से 5000 से ज्यादा सेन समाज के लोग उपस्थित थेll कार्यक्रम में स्वागत भाषण संभव अध्यक्ष से सुरेंद्र श्रीवास ने दिया।

कार्यक्रम का संचालन बालमुकुंद श्रीवास एवं संतोष श्रीवास ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन चंद्रमणि श्रीवास ने किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS