राजनांदगांव छत्तीसगढ़ ।डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर के रोपवे में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। रोपवे की एक ट्राली अचानक गिर गई , ट्राली में सवार भाजपा नेता राम सेवक पैकरा, भरत वर्मा, दया सिंह और मनोज अग्रवाल घायल ही गए.
भरत वर्मा के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य नेताओं को मामूली चोटें आई हैं। भरत वर्मा को प्राथमिक इलाज के बाद चोट को देखते हुए राजनांद गांव लाया गया है ।घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल नेताओं को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रोपवे मेंटेनेंस में लापरवाही बरती गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
फिलहाल प्रशासन ने रोपवे सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने रोपवे संचालन में पारदर्शिता और सुरक्षा मानकों के पालन की मांग की है।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन