बिलासपुर अतिरिक्त तहसीलदार लखेश्वर ध्रुव के निवास पर एसीबी की दबिश
छत्तीसगढ़ ।भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी को लेकर राज्यभर में एसीबी के छापे की कार्रवाई चल रही है ,जिसमें अधिकांश एसडीएम तहसीलदार पटवारी राजस्व विभाग समेत कई अधिकारी शामिल हैं।सूत्रो के मुताबिक ज्यादातर ठिकाने रायपुर बिलासपुर समेत अभनपुर,आरंग और दुर्ग भिलाई में एसीबी की कार्रवाई जारी है ।

बिलासपुर अतिरिक्त तहसीलदार लखेश्वर ध्रुव के निवास पर एसीबी ने दबिश दी है। भारत माला प्रोजेक्ट में भू अर्जन प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप में एसीबी ने अतिरिक्त तहसीलदार के निवास पर छापामारी कार्रवाई शुरू की है।

एसीबी के अफसरों की टीम सुबह से ही अतिरिक्ति तहसीलदार के निवास पर दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है। अफसरों को प्रोजेक्ट से जुड़े अहम दस्तावेज मिलने की चर्चा भी है।

लखेश्वर ध्रुव रायपुर में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थाना के दौरान भारत माला प्रोजेक्ट के लिए भू अधिग्रहण और भूअर्जन की प्रक्रिया में शामिल रहे हैं। रायपुर से धमतरी नेशनल हाईवे के लिए भूमि अर्जन के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। राज्य शासन से जांच का निर्देश भी दिया है। प्रोजेक्ट में भू अर्जन और जमीनों को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर राज्य शासन के खजाने को करोड़ों का नुकसान पहुचाने का आरोप उस दौर के राजस्व अफसरों पर है। नायब तहसीलदार से ध्रुव पदोन्नत होकर अतिरिक्त तहसीलदार बन गए हैं।

प्रधान संपादक
