बिलासपुर। शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर अड्डेबाजी और नशा करने की बढ़ती शिकायतों के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। सिविल ड्रेस में पहुंचे पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर कई संदिग्ध युवकों को पकड़ा और थाने लाकर समझाइश दी गई। कुछ के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई है।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि सिरगिट्टी, सकरी और सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कई सार्वजनिक स्थलों पर देर शाम और रात के समय युवक अंधेरे का फायदा उठाकर अड्डेबाजी कर रहे थे। साथ ही, शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन भी किया जा रहा था। इन क्षेत्रों में लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि युवकों का जमावड़ा स्थानीय नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।
पुलिस की पेट्रोलिंग टीम जब भी वहां पहुंचती, युवक भाग जाते थे। ऐसे में सीएसपी ने रणनीति बदलते हुए जवानों को सिविल ड्रेस में कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद तीन अलग-अलग टीमें बनाकर बाजपेयी मैदान, रिवर व्यू और अन्य स्थानों पर सघन घेराबंदी की गई। सिविल ड्रेस में पहुंचे जवानों को युवक पहचान नहीं सके और मौके पर ही उन्हें धर दबोचा गया।
बाजपेयी मैदान और रिवर व्यू जैसे स्थानों पर बड़ी संख्या में युवक अड्डेबाजी करते पाए गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद कई युवकों को पकड़कर थाने लाया। सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते पकड़े गए युवकों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं कई को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया।
सीएसपी ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। सार्वजनिक स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और नशे के खिलाफ सख्ती बरतने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन