बिलासपुर। तखतपुर क्षेत्र के गिरधौना गांव में मंगलवार सुबह नहाने गई दो बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों बहनें अपनी दादी के साथ चंडीपारा तालाब गई थीं। कपड़े धोने के बाद दादी उन्हें तालाब में नहाते छोड़कर घर लौट आई थीं। काफी देर तक जब बच्चियां घर नहीं लौटीं तो वह दोबारा तालाब पहुंचीं। वहां लड़कियां नजर नहीं आईं, लेकिन उनके कपड़े किनारे रखे थे। अनहोनी की आशंका पर उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चियों की तलाश की गई और कुछ देर बाद शव तालाब में ही मिला।

मृतकों की पहचान चांदनी जायसवाल (13) और पार्वती जायसवाल (11) के रूप में हुई है। दोनों ओमप्रकाश जायसवाल की बेटियां थीं, जो गांव में किसान हैं। सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव के लोगों ने बताया कि तालाब से मुरुम का अवैध खनन किया गया है, जिससे इसमें गहरा गड्ढा बन गया है। दोनों बहनें नहाते हुए इसी गहरे हिस्से में चली गईं और डूब गईं। यह पहला मामला नहीं है जब अवैध खनन के कारण मासूमों की जान गई हो। इससे पहले सेंदरी में भी तीन बहनों की मौत रेत चोरों के गड्ढे में डूबने से हो चुकी है।
फिलहाल पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। स्वजन का बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन