Explore

Search

October 23, 2025 10:03 pm

आईपीएस भावना गुप्ता ने संभाला पुलिस अधीक्षक जिला बलौदा बाजार-भाटापारा का पदभार

बलौदाबाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ । भारतीय पुलिस सेवा की 2014 बैच की अधिकारी श्रीमती भावना गुप्ता ने आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण के पश्चात उन्होंने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया और थाना-चौकियों की गतिविधियों की जानकारी ली।

आईपीएस श्रीमती गुप्ता इसके पूर्व सूरजपुर, सरगुजा, बेमेतरा एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों में पुलिस अधीक्षक के पद पर सेवाएं दे चुकी हैं। कार्यभार संभालने के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बेसिक पुलिसिंग को और अधिक सशक्त बनाएं और अपराधों की रोकथाम व त्वरित निराकरण को प्राथमिकता दें।

श्रीमती गुप्ता ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अनुशासन, तत्परता एवं तन्मयता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, एसडीओपी बलौदाबाजार श्रीमती निधि नाग, एसडीओपी भाटापारा तारेश साहू, एसडीओपी कैंप कसडोल कौशल किशोर वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय, रक्षित निरीक्षक उषा ठाकुर जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी व जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS