Explore

Search

September 9, 2025 7:03 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

बच्चों को नशे और मोबाइल की लत से दूर रखने एसएसपी की पहल

आओ संवारें कल अपना अभियान का हुआ आगाज


बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।पुलिस की ओर से चलाए जा रहे चेतना अभियान के अगले चरण में आज एक नई पहल आओ संवारें कल अपना की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को नशे, अपराध और मोबाइल की लत जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखकर खेलों और रचनात्मक गतिविधियों के ज़रिए उन्हें अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक जीवन मूल्यों की ओर प्रेरित करना है।

इस अभियान का शुभारंभ ग्राम महमंद, थाना तोरवा क्षेत्र में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि आज का युवा ही देश का भविष्य है। यदि समय रहते उन्हें सही दिशा न दिखाई जाए, तो वे भटक सकते हैं। ऐसे में खेलकूद जैसी गतिविधियां उन्हें अनुशासित, सशक्त और जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

पुलिस की भूमिका केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज निर्माण में भी हमारी भागीदारी जरूरी है। एएसपी अर्चना झा ने बच्चों में तकनीक के विवेकपूर्ण उपयोग पर ज़ोर देते हुए कहा, जब बच्चे अपने खाली समय को खेलों, कला और रचनात्मक गतिविधियों में लगाते हैं, तो वे आत्मविश्वासी और अनुशासित बनते हैं। यह अभियान इसी सोच का परिणाम है कि हम उन्हें सकारात्मक विकल्प दें।

खेलों से होगा बदलाव का आरंभ


कार्यक्रम के दौरान बच्चों को वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, फ्रिस्बी जैसी स्पोर्ट्स किट प्रदान की गई और एक माह तक इन खेलों में निरंतर भागीदारी सुनिश्चित करने की रूपरेखा बनाई गई। प्रशिक्षकों की टीम में दीपक निर्मलकर, विक्रांत निर्मलकर, यमन रजक, दीपक मरकाम, तेजश्री भट्टाचार्य, तरुणा कश्यप, अंकिता यादव, अम्बा कश्यप, पूनम गौतम, ऋतु कश्यप और आस्था कश्यप शामिल हैं।

नशे के खिलाफ नुक्कड़ नाटक, खिलाड़ियों का सम्मान


कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने नशे के दुष्परिणामों पर गहरी छाप छोड़ी और सभी को सोचने पर विवश कर दिया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में बिलासपुर का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों को प्रेरणा मिली।

समाज के हर वर्ग की भागीदारी


इस आयोजन में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों की भी सक्रिय भागीदारी रही। एएसपी रामगोपाल करियारे, डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार, रोशन आहुजा, तोरवा थाना प्रभारी अभय सिंह बैस, आर आई भूपेंद्र गुप्ता सहित अनेक अधिकारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्या, सरपंच पूजा निर्मलकर, पंच विक्की निर्मलकर, उप सरपंच मनोज सिंह ठाकुर, पंच अमित रजक, माधव साहू, सहकारी समिति अध्यक्ष तिलक साहू, शत्रुघ्न साहू समेत अन्य लोगों ने सहभागिता दर्ज कराई।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS