Explore

Search

September 9, 2025 7:03 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

तालाब में डूबने से रिटायर्ड प्राचार्य की मौत, शौच के लिए गए थे बाहर

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित खमतराई आमला तालाब में सोमवार सुबह एक रिटायर्ड प्राचार्य की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शर्मा विहार कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय सुशील कुमार तिवारी के रूप में हुई है। वे प्रतिदिन की तरह सुबह टहलने के लिए साइकिल से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।

सुशील तिवारी सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर से निकले थे। काफी देर बाद जब वे नहीं लौटे, तो उनकी पत्नी ने रायपुर में रहने वाले बेटे को सूचना दी और पड़ोसियों की मदद से सरकंडा थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन बंद मिला। इसी दौरान करीब 10 बजे सूचना मिली कि खमतराई आमला तालाब के पास एक साइकिल, पेंट और एक पन्नी में फूल पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तालाब में तलाश शुरू की। कुछ ही देर में सुशील तिवारी का शव तालाब से अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया।प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि वे संभवतः शौच के लिए तालाब किनारे गए थे, जहां फिसलकर तालाब में गिरने से उनकी डूबकर मौत हो गई। घटनास्थल पर मिले सामानों से यह भी प्रतीत होता है कि वे संभवतः धार्मिक गतिविधियों के लिए फूल लेकर गए थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। सरकंडा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन और मोहल्लेवासियों ने बताया कि तिवारी रोज सुबह साइकिल से टहलने जाते थे और अक्सर आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करते थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS