Explore

Search

April 21, 2025 10:46 am

पांच माओवादियों ने आला अफसरों की मौजूदगी में किया सरेंडर, प्रत्येक को मिला 50- 50 हजार रुपये का चेक

नारायणपुरछत्तीसगढ़ । जिला नारायणपुर में सुरक्षा बलों के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप 5 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वालों में जोनल डॉक्टर डिप्टी कमाण्डर एवं एलओएस सदस्य सहित 5 माओवादी है। सरेंडर करने वाले माओवादी जिला नारायणपुर के कुतुल एवं इन्द्रावती एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय थे।

वर्ष 2025 में जिला नारायणपुर अन्तर्गत अब तक कुल 97 बड़े छोटे कैडर के माओवादियों ने सरेंडर किया है। आत्म समर्पण करने वाले माओवादियों को 50 हजार का चेक दिया गया। सभी माओवादियों को नक्सल उन्मुलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।


सुन्दरराज पी. आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, अमित तुकाराम काम्बले आईपीएस पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर के मार्गदर्शन, प्रभात कुमार आईपीएस पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, नरेन्द्र सिंह सेनानी 41वीं वाहिनी आईटीबीपी, दुष्यंत राज जयसवाल सेनानी 29वीं वाहिनी आईटीबीपी, राजीव गुप्ता 45वीं वाहिनी आईटीबीपी, संजय कुमार 53वीं वाहिनी आईटीबीपी, वल सिंह 135वीं वाहिनी बीएसएफ, कमल शर्मा 133वीं वाहिनी बीएसएफ एवं अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर रोबिनसन गुड़िया आईपीएस के मार्गदर्शन में नारायणपुर पुलिस द्वारा आईटीबीपी, बीएसएफ, एसटीएफ की संयुक्त बल साथ माओवादियों के विरूद्ध क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान चलाया जा रहा है।

नक्सल उन्मुलन अभियान और अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रभात कुमार आईपीएस पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, सुशील कुमार नायक अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, मो ओबैदुल्लाह खान टूआईसी 41वीं वाहिनी आईटीबीपी, उप पुलिस अधीक्षक, लौकेश बंसल, अविनाश कंवर, डॉ. प्रशांत देंवागन, मनोज मण्डवी, आशीष नेताम, कुलदीप बंजारे के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किये। आत्मसमर्पण करने पर सभी को प्रोत्साहन राशि 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया एवं उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा।

इन माओवादियों ने किया सरेंडर

  1. दसरी ध्रुव पिता पंडरू उम्र 26 वर्ष निवासी कोंगे थाना सोनपुर जिला नारायणपुर (छ.ग.) पद- जोन डॉक्टर टीम डिप्टी कमाण्डर, ईनामी 2 लाख
  2. छन्नू गोटा पिता स्व. ढेलू गोटा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चालचेर थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ.ग.)
    पद- नेलनार एलओएस सदस्य, ईनामी 1 लाख
  3. ज्योति वड्डे उर्फ कुटके पिता केये उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पदमकोट थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ.ग.) पद- जनमिलिशिया सदस्य ईनामी 1 लाख
  4. सीता वड्डे पिता चैतू वड्डे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम नेडपार थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ.ग.) पद- इन्द्रावती एलओएस सदस्य, ईनामी 1 लाख
  5. इरपे उर्फ सुनीता वड्डे पिता स्व. कोसा वड्डे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कुड़मेल थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ.ग.) पद- इन्द्रावती एलओएस सदस्य ईनामी 1 लाख।
रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS