Explore

Search

December 19, 2025 2:27 pm

गांजा की तस्करी करते युवक गिरफ्तार, 4.76 लाख का माल जब्तपनगांव-खैंदा रोड पर घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार, स्प्लेंडर बाइक भी जब्त

छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार। सिटी कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान आरोपी के कब्जे से कुल 34 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग चार लाख 76 हजार बताई गई है। आरोपी से गांजा परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

पुलिस के अनुसार, 19 अप्रैल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से बड़ी मात्रा में गांजा लेकर बिक्री हेतु आने वाला है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सिटी कोतवाली की टीम ने कृषि उपज मंडी के पास पनगांव-खैंदा रोड में घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को रोका। पूछताछ और तलाशी के दौरान युवक की मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर रबर तार से बंधे दो प्लास्टिक की बोरियों में अलग-अलग पैकेट में रखा गांजा मिला।

गांजा की विधिवत तौल कराने पर कुल 34 किलोग्राम पाया गया, जिसे मौके पर ही जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान आकाश कुर्रे (उम्र 20 वर्ष), निवासी खोरसी नाला, पनगांव थाना सिटी कोतवाली के रूप में की है। आरोपी से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जिसे वह तस्करी में इस्तेमाल कर रहा था।
मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन विश्वास के अंतर्गत असामाजिक तत्वों, अवैध शराब, सट्टा, जुआ व मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS