Explore

Search

July 5, 2025 11:08 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

फर्निचर दुकान में लगी आग, सात दुकानें आईं चपेट में, 30 लाख से ज्यादा का नुकसान

बिलासपुर। मंगला रोड स्थित एक फर्निचर दुकान में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी चपेट में आसपास की छह और दुकानें भी आ गईं। हादसे में एक ऑटो सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।

जानकारी के अनुसार, मंगला चौक के पास स्थित हरिओम फर्निचर दुकान में सुबह आग लगी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दुकान में रखी सूखी लकड़ियों की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई। इसकी चपेट में बगल में लगे ठेले, गुमटियां और दुकान के भीतर खड़ा ऑटो भी आ गया। फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान की सारी लकड़ियां और वाहन जल चुके थे। आग से हुए नुकसान की जानकारी दुकानदारों ने पुलिस को दी है। फर्निचर व्यवसायी भागीरथी साहू ने करीब 30 लाख रुपये के नुकसान की बात कही है। वहीं, सब्जी व्यवसायी सियाबाई यादव की 80 हजार की सब्जी, रामलाल रजक की लांड्री के 80 हजार रुपये के कपड़े, कृष्ण कुमार की गैरेज में बन रही एक बाइक, रविश कुमार की दुकान की 70 हजार की सब्जी और रामप्रसाद की चाय व पान दुकान से 70 हजार रुपये का सामान जल गया। सिविल लाइन टीआई सुम्मत साहू ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।गौरतलब है कि शहर में हाल के दिनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं। कुछ दिन पहले तेलीपारा स्थित फोम गोदाम में और मंगलवार को करबला रोड की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगी थी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS