Explore

Search

April 24, 2025 6:25 am

मुठभेड़ में ढेर कुख्यात नक्सली व 13 लाख के इनामी DVCM हलदर व ACM रामे के ऊपर पुलिस थाने में दर्ज था 28 मामले

छत्तीसगढ़ कोंडागांव। किलम -बरगुम मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए दो नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। मुठभेड़ में मारा गया DVCM हलदर के ऊपर 25 प्रकरण एवं ACM रामे के ऊपर 03 प्रकरण दर्ज था। मारे गए नक्सलियों से सुरक्षा बल ने
एके-47 Rifle एवं अन्य हथियार व गोला बारूद मुठभेड़ स्थल से बरामद किया है। बीते 106 दिनों में 123 हार्डकोर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों ने मार गिराया है और शव भी बरामद करने में सफलता पाई है।

पुलिस अधीक्षक कोंडागांव अक्षय कुमार ने बताया कि 15.04.2025 को जिला कोंडागांव एवं नारायणपुर के सीमा से लगे किलम एवं बुरगुम के जंगल में डीआरजी एवं बस्तर फाइटर की संयुक्त पार्टी अभियान हेतु रवाना हुए थे। अभियान के दौरान दिनांक 15.04.2025 को लगभग 20:30 बजे थाना पुंगारपाल क्षेत्रांतर्गत किलम- बुरगुम मरकामपाल के जंगल में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान 02 माओवादियों के शव, AK-47 रायफल, अन्य हथियार, विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी.ने बताया कि बस्तर रेंज में चल रहे प्रभावी नक्सल विरोधी अभियानों की सिलसिला में आसूचना आधारित इस ऑपरेशन के लिए Kondagaon DRG/Bastar Fighters को लॉन्च किया गया था l
पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज अमित कांबले द्वारा बताया कि मुठभेड़ में पूर्वी बस्तर (East Bastar Division)का खूंखार माओवादी कमाण्डर DVCM हलदर एवं ACM रामे को मार गिराने मे सुरक्षा बलो को कामयाबी मिली । मारे गये माओवादी पर 08.00 लाख एवं 05.00 लाख कुल 13 लाख का इनाम है घोषित ,


पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 106 दिनों में कुल 123 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये l सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF/ Bastar Fighters & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS