गौरेला-पेंड्रा मरवाही. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक (RI) को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.




आरआई ने रिश्वत जमीन संबंधी कार्य में अनुकूल रिपोर्ट देने के एवज में मांगी थी। शिकायत मिलने के बाद ACB ने जाल बिछाकर आरोपी आरआई को गिरफ्तार किया। है.
राज्य शासन का सुशासन डीएस चल रहा है. ग्रामीणों व शहरवासियों से समस्ताओं के समाधान के लिए आवेदन लिए गए हैं. सुशांत तिहाड़ के मौजूदा दौर में घूसखोर आरआई की करतूत ने विभाग के कामकाज को लेकर चर्चा होने लगी है.



सीएम का जीरो टालरेंस

सीएम विष्णुदेव साय सरकार जीरो टालरेंस प्र फॉक्स कर रही है. एसीबी की कार्रवाई को इसी नजरिये से देखा जा था है. घूसखोर अफसर बख्शे नहीं जायेंगे.

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक