Explore

Search

December 31, 2025 4:36 am

रोड के किनारे डंप 70 ट्रेक्टर अवैध रेत जप्त,कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई

 

छत्तीसगढ़,बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर शनिवार को घुटकू गांव में अवैध रेत खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। छापामार अंदाज में की गई इस संयुक्त कार्रवाई में राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग की टीमों ने कुल 70 ट्रैक्टर (लगभग 210 घन मीटर) डंप रेत जब्त की।

 

गौरतलब है कि कलेक्टर को ग्रामीणों ने वीडियो भेजकर मामले की शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम तखतपुर को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम शिवकुमार कंवर के मार्गदर्शन में मौके पर दलबल के साथ टीम पहुंचकर जांच की।

जाँच के दौरान पाया गया कि घुटकू निवासी कुलदीप लोनिया द्वारा अरपा नदी से अवैध रूप से खनन कर सिंगारबाड़ी में डंप किया गया है। खनिज विभाग द्वारा रेत के भंडारण के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई लेकिन कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया जिस पैट खनिज अमले ने मौके पर ही लगभग 70 ट्रैक्टर (210 घन मीटर) रेत को जब्त कर पंचनामा तैयार किया गया। अधिकारियो ने बताया कि खनिज अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की गई है ।

जिले के कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा है  खनन और भंडारण के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए ऐसे लोगों की सूचना प्रशासन को दें ताकि कठोर कार्रवाई की जा सके ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS