जशपुर, 12 अप्रैल 2025 — जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के अंतर्गत बीती रात एक बड़ी कार्यवाही करते हुए गौ-तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मो. सरफराज शाह (उम्र 24 वर्ष) साईंटांगरटोली, थाना लोदाम का निवासी है। पुलिस ने मौके से 14 चक्का ट्रक (क्रमांक CG 14 MD 1376) को जब्त करते हुए उसमें से 40 जीवित एवं 7 मृत गौवंश बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि उन्हें विश्वस्त मुखबिर से सूचना मिली थी कि पत्थलगांव की ओर से एक ट्रक में अवैध रूप से गौवंश की तस्करी करते हुए झारखंड ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना कांसाबेल, चौकी दोकड़ा एवं थाना कुनकुरी की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर तत्परता से कार्यवाही शुरू की गई।
7cce6ea0-febe-4a5d-879c-ca63f56580c3
जैसे ही ट्रक कांसाबेल क्षेत्र से गुजरता हुआ कुनकुरी की ओर बढ़ा, निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में नेशनल हाईवे पर सख्त नाकाबंदी की गई। पुलिस के दबाव में आकर ट्रक चालक वाहन को कुनकुरी में खड़ा कर मौके से फरार हो गया। वहीं ट्रक में सवार मो. सरफराज शाह को पुलिस ने मौके पर दौड़ाकर पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे 11 अप्रैल की सुबह अपने साथियों के साथ बिलासपुर की ओर मवेशी लेने गए थे, जहाँ से देर रात करीब 10 बजे ट्रक में गौवंश लादकर पत्थलगांव, कांसाबेल होते हुए झारखंड जा रहे थे। ट्रक चालक और अन्य आरोपी पुलिस की घेराबंदी देखकर मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस ने ट्रक सहित मोबाइल फोन भी जब्त किया है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6 और 10 के तहत थाना कुनकुरी में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस सफल कार्यवाही में निरीक्षक राकेश यादव, उप निरीक्षक सुनील सिंह, अशोक यादव, सहायक उप निरीक्षक राजेश यादव, प्रधान आरक्षक ढलेश्वर यादव, छविकांत पैंकरा, आरक्षक गणेश यादव, नंदलाल यादव और नगर सैनिक श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
88b9d751-1eb6-476c-82c0-eb14da6af7b6
जशपुर पुलिस अब तक ऑपरेशन शंखनाद के अंतर्गत लगभग 800 गौवंशों को तस्करी से बचा चुकी है, जो कि पशु संरक्षण के क्षेत्र में एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन