Explore

Search

April 24, 2025 5:28 am

प्रकाश इंडस्ट्रीज में बड़ा हादसा,आधा दर्जन कर्मी झुलसे,कलेक्टर एसपी पहुंचे मौके पर

*कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड पहुँच कर घटनास्थल का किया निरीक्षण*

*घायलों से मुलाकात कर जाना हाल, बेहतर उपचार के दिए निर्देश*

छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा(राजू शर्मा की रिपोर्ट)12 अप्रैल 2025/ चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में फर्नेस में दुर्घटना होने से कार्य कर रहे मजदूर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्लांट प्रबंधन से पूरी जानकारी ली।

कलेक्टर एवं एसपी ने घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। कलेक्टर छिकारा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे और हरसंभव बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है,जहां उनका इलाज जारी है। दुर्घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीएम चांपा सुमित बघेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS