Explore

Search

April 19, 2025 4:36 am

हाई कोर्ट ने राज्य शासन को नोटिस जारी कर मांगा जवाब


बिलासपुर।ग्राम पंचायत पंचदेवरी के निवासी अरुण कुमार लहरे के द्वारा ग्राम पंचायत पंचदेवरी के तत्कालीन सरपंच संतकुमारी सोनके के विरुद्ध अपने अधिवक्ता रोहित शर्मा के माध्यम से बिलासपुर हाई कोर्ट के समक्ष रिट याचिका प्रस्तुत की गई। जिसकी सुनवाई जस्टिस ए.के.प्रसाद के सिंगल बेंच में हुई।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने हाई कोर्ट के समक्ष तर्क रखते हुए कहा गया की याचिकाकर्ता द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत ग्राम पंचायत पंचदेवरी में हुए विभिन्न कार्य एवं नियुक्ति को लेकर जानकारी एकत्रित की गई। जिस पर याचिकाकर्ता द्वारा ग्राम पंचायत रजिस्टर, नगद बही, मस्टर रोल प्राप्त कर ग्राम पंचायत में हुयी घोर अनियमितता एवं तत्कालीन सरपंच द्वारा अपने करीबी को नियुक्ति देने जैसे तथ्य पाए गए।
याचिकाकर्ता द्वारा तत्कालीन सरपंच के विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी भिलाई 03, जिला दुर्ग के समक्ष आवेदन पत्र अंतर्गत धारा-40 सहपठित धारा-92 छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 प्रस्तुत किया गया था। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायात धमधा जिला दुर्ग को 07 कार्य दिवस के भीतर सम्बंधित प्रकरण में लगाये गए आरोपों पर जाँच कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायात धमधा द्वारा आवेदन पत्र पर वर्णित आरोपों की जांच करने पर उक्त आरोप को सही पाया गया एवं तत्कालीन सरपंच के विरुद्ध जांच निष्कर्ष एवं जांच प्रतिवेदन को अनुविभागीय अधिकारी भिलाई 03 जिला दुर्ग के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अनुविभागीय अधिकारी भिलाई 03 जिला दुर्ग द्वारा तत्कालीन सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सम्बंधित आरोपों सहित सरपंच पद पर बने रहना लोकहित में अवांछनीय बताया गया, अनुविभागीय अधिकारी द्वारा तत्कालीन सरपंच को अपना पक्ष रखने हेतु निर्देशित किया गया था जिसपर तत्कालीन सरपंच द्वारा यह तर्क प्रस्तुत किया गया की चूंकि तत्कालीन सरपंच का कार्यकाल समाप्त हो चूका है। नए सरपंच का निर्वाचन संपन्न हो गया है अतः उक्त आवेदन अंतर्गत धारा-40 सहपठित धारा-92 छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की कार्यवाही को समाप्त कर दिया जाए। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सम्बंधित आवेदन को नस्तीबद्ध कर दिया गया।


अनुविभागीय अधिकारी द्वारा 12.03.2025 को पारित आदेश को चुनौती देते हुए उक्त रिट याचिका प्रस्तुत की गई है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता हाई कोर्ट के समक्ष आगे तर्क रखते हुए कहा कि अनुविभागीय अधिकारी द्वारा पारित आदेश विधि सम्मत ना होने एवं तत्कालीन सरपंच के विरुद्ध घोर अनियमितता एवं सगे-सम्बन्धी को नौकरी दिए जाने सम्बंधित साक्ष्य पाए जाने पर भी पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के अंतर्गत विगत 06 वर्ष के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर निष्कासन कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण अनुविभागीय अधिकारी द्वारा पारित आदेश 12.03.2025 निरस्त किये जाने योग्य है। कोर्ट ने राज्य शासन एवं अन्य को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है। याचिकाकर्ता को उक्त जवाब के प्रस्तुत होने के पश्चात दो सप्ताह का समय रिज्वाइंडर पेश करने के लिए दिया है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS