Explore

Search

October 16, 2025 2:52 am

एसपी ने किया सरकंडा थाने का निरीक्षण, लंबित मामलों की जांच शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

बिलासपुर। एसएसपी रजनेश सिंह ने शुक्रवार शाम सरकंडा थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में दर्ज मामलों, दस्तावेजों की स्थिति और जवानों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। एसएसपी ने अपराध नियंत्रण के लिए सतर्कता बढ़ाने, पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने और लंबित मामलों की जांच जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी रजनेश सिंह ने थाना प्रभारी से क्षेत्र में चल रही आपराधिक गतिविधियों, संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी और हाल ही में घटित घटनाओं की जानकारी ली। उन्होंने विशेष रूप से अपराधियों के खिलाफ प्रभावी और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।
एसपी ने थाने के रिकॉर्ड रजिस्टर, अपराध प्रकरणों की जांच स्थिति, जब्ती व मालखाने की वस्तुओं की स्थिति और शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए और समयबद्ध रूप से उसकी निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
श्री सिंह ने थाना स्टाफ से संवाद कर उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जवानों को निर्देशित किया कि वे आमजन के प्रति संवेदनशील रहते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और उन्हें शीघ्र राहत प्रदान की जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के परिसर की साफ-सफाई, बुनियादी सुविधाएं, कार्यालयीन व्यवस्था और सुरक्षा उपकरणों की स्थिति भी देखी। उन्होंने व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा और भरोसे को कायम रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS