बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के सेमरताल मोहनापारा निवासी एक महिला से 25 लाख रुपये का इनाम दिलाने का झांसा देकर 1.23 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने डेढ़ साल बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





सेमरताल मोहनापारा निवासी शिवकुमारी सूर्यवंशी (40) ने कोनी थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि 19 अगस्त की शाम उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को यूके (ब्रिटेन) का निवासी बताया और कहा कि शिवकुमारी के नाम पर 25 लाख रुपये का इनाम निकला है। इसके साथ ही उसने महिला को कीमती जेवर और मोबाइल फोन भी भेजने की बात कही।
शुरुआत में महिला को यह कॉल एक सुनहरा अवसर लगा। कॉलर ने इनाम की रकम और अन्य वस्तुएं भेजने के नाम पर कुछ रकम मांगी। जब महिला ने पैसे न होने की बात कही, तो जालसाजों ने उसे कहा कि वह उधार लेकर यह रकम भेजे, ताकि इनाम मिलने की प्रक्रिया पूरी हो सके। महिला उनकी बातों में आ गई और पड़ोसियों से उधार लेकर रकम जुटाई। इसके बाद उसने छह दिन की अवधि में विभिन्न खातों में कुल 1 लाख 23 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
ठग लगातार अलग-अलग बहानों से पैसों की मांग करते रहे, जिससे महिला को शक हुआ। जब उसने यह पूरी बात अपने आसपास के लोगों से साझा की, तो उसे ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने तत्काल कोनी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
हालांकि, यह मामला डेढ़ साल पुराना है, लेकिन शिकायत की पुष्टि और प्रारंभिक जांच के बाद अब पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान और ठगी के पैटर्न को लेकर जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि साइबर सेल की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




प्रधान संपादक