बिलासपुर। थाने में अपनी समस्या लेकर आने वाले नागरिकों को त्वरित सहायता और न्याय मिले, यह सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। सभी पुलिसकर्मियों को चाहिए कि वे जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका शीघ्र निराकरण करें। एसएसपी रजनेश सिंह ने ये बातें गुरुवार को सिविल लाइन थाना निरीक्षण के दौरान कहीं।





निरीक्षण के दौरान एसएसपी रजनेश सिंह ने थाने में लंबित अपराधों और मर्ग जांचों की समीक्षा की। उन्होंने थाना प्रभारी समेत पूरे पुलिस स्टाफ को निर्देशित किया कि थाने में दर्ज प्रत्येक शिकायत की समयबद्ध तरीके से जांच की जाए और पीड़ितों को न्याय दिलाने में कोई लापरवाही न हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विवेचकों को चाहिए कि वे मर्ग जांच और अपराधों के निराकरण में तेजी लाएं तथा सभी प्रक्रियाओं को निर्धारित समयसीमा में पूरा करें।




एसएसपी सिंह ने जांच की गति को तेज करने के लिए मेडिकल रिपोर्ट और एफएसएल रिपोर्ट को शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कई मामलों में रिपोर्ट में देरी के कारण जांच प्रक्रिया बाधित होती है, जिससे न्याय मिलने में विलंब होता है। इसे रोकने के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने उन विवेचकों की सराहना की जिन्होंने समयसीमा में जांच पूरी कर आरोपियों के विरुद्ध चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि अन्य कर्मचारी भी इससे प्रेरणा लें और बेहतर कार्य करें।

एसएसपी श्री सिंह ने थाना प्रभारी एवं एएसपी को निर्देशित किया कि वे लंबित मामलों की सूची तैयार कर हर प्रकरण की जांच के लिए एक निर्धारित टाइमलाइन तय करें। उन्होंने कहा कि समय पर कार्रवाई और पारदर्शी जांच से ही जनता का पुलिस पर भरोसा कायम रह सकता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपेक्षा की कि वे आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनें और प्रत्येक पी

प्रधान संपादक