बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहाभाठा में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गई एक महिला के सूने मकान को निशाना बनाकर चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी गया कुछ सामान बरामद कर लिया है, जिसमें 12 किलो चावल, कुर्सी और गैस सिलिंडर शामिल हैं।

जरहाभाठा ओमनगर निवासी मीना सिंह ठाकुर (56) गृहणी हैं। वे चार अप्रैल को अपने परिजनों के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गई थीं। इस दौरान उनका मकान बंद था। इसी मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर डेढ़ क्विंटल चावल, एक पंखा, कुर्सी, गैस सिलिंडर और अन्य घरेलू सामान पार कर दिया।
शादी समारोह से लौटने के बाद जब महिला ने घर का ताला टूटा देखा और अंदर सामान बिखरा पाया, तो उन्होंने तुरंत सिविल लाइन थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
तफ्तीश के दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो मोहल्ले में रहने वाले राहुल सिंह (29) पर संदेह जताया गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रारंभ में वह जवाब देने से बचता रहा, लेकिन सख्ती बरतने पर उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसने सूना घर देखकर चोरी की योजना बनाई और रात के समय मकान में घुसकर सामान निकाल लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से 12 किलो चावल, एक कुर्सी और गैस सिलिंडर जब्त किया है। बाकी सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief