Explore

Search

April 19, 2025 4:41 am

नशीली टेबलेट और इंजेक्शन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने अवैध रूप से नशीली टेबलेट और इंजेक्शन की बिक्री करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 120 टेबलेट और 200 एव्हिल इंजेक्शन बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत पांच हजार 754 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

सरकंडा थाना पुलिस को क्षेत्र में अवैध नशीली दवाओं की बिक्री की शिकायत मिल रही थी। इस पर पुलिस लगातार पतासाजी कर रही थी। 28 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि खेल परिसर के पीछे मैदान में दो युवक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से नरेश उर्फ सूरज साहू (23) निवासी चिंगराजपारा और सरोज उर्फ सूरज सोनी (26) निवासी अशोक विहार फेस-2, डबरीपारा को पकड़ा। तलाशी लेने पर नरेश के पास से 10 स्ट्रिप में कुल 120 नशीला टेबलेट, जिसकी कीमत 820 रुपये थी, बरामद हुई। वहीं, सरोज के पास से नशीले इंजेक्शन के आठ पैकेट में कुल 200 शीशियां, जिसकी कीमत चार हजार 614 रुपये थी, बरामद की गई। आरोपियों के पास से 320 रुपये नगद भी मिले।
पूछताछ में आरोपी प्रतिबंधित दवाओं के दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 22 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। न्यायिक रिमांड पर दोनों को जेल भेज दिया गया है।
टीम में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय, एएसआई देवेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, आरक्षक विवेक राय, विकास यादव, राकेश यादव, सत्य कुमार पाटले, संजीव जांगड़े, मिथलेश सोनी शामिल रहे।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS