छत्तीसगढ़ ।महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेहटीखोल अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 53 लाख रुपए नगदी बरामद की है। इस कार्रवाई को सायबर सेल और थाना सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।
एसपी महासमुंद आईपीएस आशुतोष सिंह के निर्देश पर अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी

पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह के द्वारा सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में विभिन्न चेक पोस्टों पर सघन जांच की जा रही थी।इसी दौरान तेज रफ़्तार से भाग रही स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली गई ।
स्विफ्ट कार से मिली भारी मात्रा में नगदी
महासमुंद पुलिस टीम राष्ट्रीय राजमार्ग 53 (NH-53) स्थित रेहटीखोल चेक पोस्ट पर ओडिशा से आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान मारुति स्विफ्ट डिजायर (MH 02 CR 2126) तेज गति से आती हुई नजर आई, जिसे पुलिस ने रोक लिया।
वाहन चालक ने अपना नाम शशांक कोठार (पिता – राजकुमार कोठार, उम्र – 26 वर्ष, निवासी – संभाजी नगर, पठान लेऊ, थाना प्रतापनगर, जिला नागपुर, महाराष्ट्र) बताया।
कार के भीतर बैग में रखे थे 53 लाख

पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर पीछे की सीट पर काले रंग का बैग रखा हुआ मिला। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि बैग में 53 लाख नकद हैं, जिसे वह रांची (झारखंड) से नागपुर (महाराष्ट्र) ले जा रहा था।
जब पुलिस ने इस भारी नकदी के वैध दस्तावेज मांगे तो वह कोई संतोषजनक दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने भारतीय करंसी के कुल ₹53 लाख जब्त कर थाना सिंघोड़ा में धारा 106 भा.ना.सु.सं. के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने आयकर विभाग को दी गई सूचना
जब्त नकदी के संबंध में आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को सूचना भेज दी गई है। इस पूरे मामले में महासमुंद पुलिस की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief