बिलासपुर। महाधिवक्ता कार्यालय में पदस्थ निज सचिव के मोबाइल पर फर्जी लिंक भेजकर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने बिजली मीटर अपडेट करने के नाम पर पहले 1,300 रुपये और बाद में 49,995 रुपये उनके खाते से ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





चकरभाठा के जीनत विहार निवासी अविनाश चंद्रन (46), जो महाधिवक्ता कार्यालय में निज सचिव हैं, को 19 मार्च की शाम अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को रायपुर सीएसईबी कार्यालय का कार्यपालन अभियंता बताया। उसने कहा कि उनके रायपुर स्थित बंद मकान का बिजली मीटर अपडेट नहीं होने के कारण कनेक्शन काट दिया जाएगा। कॉल के दौरान उनके मोबाइल पर सीएसईबी का मोनो भी दिखाई दे रहा था, जिससे उन्हें कॉल वास्तविक लगा।
कॉल करने वाले ने पीड़ित के मोबाइल पर एक लिंक भेजा और उसे डाउनलोड करने को कहा। इसके बाद मात्र 13 रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। जब अविनाश ने रुपये भेजने का प्रयास किया, तो ट्रांजेक्शन नहीं हो पाया। इसके बाद ठग ने बाद में कॉल करने की बात कहकर फोन काट दिया।
कुछ देर बाद अविनाश के बैंक खाते से 1,300 रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए। इसका मैसेज आते ही उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तत्काल साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक अन्य बैंक खाते से खरीदारी का मैसेज आया। साइबर सेल ने इसे फर्जी बताया, लेकिन अगले दिन सुबह जब अविनाश ने अपना मोबाइल चालू किया, तो खरीदारी से जुड़े कई मैसेज मिले।
पीड़ित ने चकरभाठा स्थित एटीएम जाकर अपने खाते से रुपये निकालने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इसी बीच उनके खाते से 49,995 रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो गए।
पीड़ित ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से ठगों की तलाश शुरू कर दी है।




प्रधान संपादक