Explore

Search

September 16, 2025 5:27 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

हल्दी खरीदने के बहाने दुकान से रुपये चोरी, दो नाबालिग गिरफ्तार

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम करवा में एक किराना दुकान से रुपये चोरी करने वाले दो नाबालिग बालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने हल्दी मांगने के बहाने दुकान से 8,000 रुपये चुरा लिए थे। पुलिस ने उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया है।


बेलगहना चौकी प्रभारी ने बताया कि ग्राम करवा निवासी शीतल प्रसाद शुक्ला ने 10 मार्च को चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि दोपहर के समय एक युवक, जिसने अपना चेहरा काले कपड़े से ढंक रखा था, दुकान में आया। उसने हल्दी मांगी। जैसे ही दुकानदार हल्दी लेने के लिए पीछे मुड़ा, युवक ने काउंटर पर रखे प्लास्टिक डिब्बे से 8,000 रुपये निकाल लिए। इसके बाद वह बाहर खड़ी सिल्वर रंग की मोटरसाइकिल से अपने साथी के साथ फरार हो गया।

पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपियों ने मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर काले टेप से नंबर छिपा रखा था, जिससे उनकी पहचान न हो सके। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। गांव वालों ने आरोपियों को पहचानने का दावा किया, जिससे पुलिस को सुराग मिला।
पुलिस को 19 मार्च को सूचना मिली कि चोरी में संलिप्त दोनों नाबालिग ग्राम बानाबेल में देखे गए हैं। पुलिस की टीम ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी के रुपये बरामद नहीं हुए, जिसे लेकर पुलिस आगे जांच कर रही है।

गिरफ्तार दोनों नाबालिगों को पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS