Explore

Search

April 19, 2025 11:23 am

एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट व पीसीसी चीफ दीपक बैज पहुंचे सेंट्रल जेल

पायलट ने भाजपा पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा पूरी उम्मीद है न्यायालय के तरफ से न्याय मिलेगा..,

रायपुर। शराब घोटाले में संलिप्तता और कमीशनखोरी के आरोप में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात करने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट पीसीसी चीफ दीपक बैज व नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत के साथ जेल पहुंचे। जेल में पूर्व मंत्री लखमा के साथ दोनों दिग्गज कांग्रेसी नेताओं की मुलाकात हुई।

इस दौरान जेल परिसर में कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारी व दिग्गज नेताओं की भीड़ लगी रही।


पूर्व मंत्री लखमा से मुलाकात के बाद जेल से बाहर निकले एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट ने मीडिया से चर्चा की। बातचीत के दौरान पायलट ने भाजपा पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के नेताओं और बड़े पदाधिकारियों को जांच के बहाने डराने धमकाने का प्रयास भाजपा कर रही है।

केंद्रीय जांच एजेंसियों का जांच के नाम पर भाजपा जिस तरह दुरुपयोग कर रही है उसे जनता करीब से और नजदीक से देख रही है। पायलट ने कहा कि देश और प्रदेश में ऐसे लोग की संख्या सर्वाधिक है जो भाजपा के विचारधारा का विरोध करते हैं। उनके साथ सरकार इस तरह का व्यवहार करती है। जांच के बहाने भाजपा नेताओं के चरित्र हनन का प्रयास कर रही है। यह किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। हम अदालती लड़ाई लड़ते रहेंगे।

भारत की न्यायप्रणाली पर हम लोगों को पूरा भरोसा है। भाजपा की यह चाल कभी सफल होने वाली नहीं है। जांच एजेंसी के माध्यम से भाजपा हम लोगों के मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रही है। उनका यह षड़यंत्र कभी सफल होने वाला नहीं है। पायलट ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि अदालत के माध्यम से हमें न्याय मिलेगी और हमारी जीत होगी।

हमारा राजनीतिक संघर्ष जारी रहेगा। भाजपा सरकारी जांच एजेंसियों का धड़ल्ले से दुरुपयोग कर रही है। हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे।

सचिन पायलट ने कहा कि व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं पूरे देश में जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां-वहां जां एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, वहां-वहां विरोध करेंगे। इस मौके पर भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव , पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा व प्रदेश सह प्रभारी मौजूद रहे।

शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा

आज कवासी लखमा से जेल में मिले , शासन से मिले कष्ट को पूरी दिलेरी से झेल रहे हैं लखमा जेल में भी बड़े शान से जी रहे हैं , सीना ताने जेल में बैठे हैं..हम लोगों को भी अच्छा लग रहा है कि हम सभी अपने एक मित्र से मिलने गए थे..

पूरी उम्मीद है न्यायालय के तरफ से न्याय मिलेगा..,

शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा आज कवासी लखमा से जेल में मिले , शासन से मिले कष्ट को पूरी दिलेरी से झेल रहे हैं लखमा नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा कि जेल में भी बड़े शान से जी रहे हैं , सीना ताने जेल में बैठे हैं.श्री महंत ने कहा कि हम लोगों को भी अच्छा लग रहा है अपने एक मित्र से मिलने गए थे.हमे पूरी उम्मीद है कि न्यायालय से तरफ से न्याय मिलेगा।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS