पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप का आईजी रेंज अमरेश मिश्रा ने किया उद्घाटन
शांति से होली खेलने एसपी विजय अग्रवाल ने की अपील
बलौदाबाजार।आईजी रायपुर रेंज, आईपीएस अमरेश मिश्रा अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान बलौदा बाजार-भाटापारा पहुंचे ।इस दौरान उन्होंने जिले जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

आईजी रेंज श्री मिश्रा ने सबसे पहले सिटी सर्विलांस सिस्टम रूम बलौदाबाजार का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था की सराहना की।

उन्होंने सिस्टम की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था को आज के परिवेश में जरूरी बताया गया।उन्होंने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सतर्क रहने और संवेदनशील पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया.और पुलिस की छवि को और मजबूत बनाने के लिए अधिकारियों को सार्थक प्रयास करने पर जोर दिया। इसके साथ ही लंबित अपराध और एक वर्ष से अधिक समय से चल रहे मामलों के शीघ्र निराकरण का आदेश दिया।

आईजी रेंज श्री मिश्रा ने कहा कि कोई भी शिकायत या फरियादी थाना आए तो त्वरित कार्रवाई की जाए और किसी भी शिकायत को नजरअंदाज न किया जाए।साथ ही न्यायालय के नोटिस, जवाबदावा और जमानत याचिकाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, और सभी प्रकरणों में समय पर आवश्यक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। आईजी रेंज अमरेश मिश्रा के इस दौरे से जिले में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में प्रयास होगे और कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएँगे ।
होली शांति से खेलने एसपी ने की अपील
पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप का हुआ उद्घाटन
इस दौरान आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने जिला बलौदाबाजार–भाटापारा स्थित पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप का विधिवत शुभारंभ किया । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल कलेक्टर बलौदबाज़ार –भाटापारा सहित पुलिस विभाग के सभी राजपत्रित अधिकारी गण, रक्षित निरीक्षक उपस्थित थे। पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप से पेट्रोल एवं डीजल 24×7 शुद्धता पूर्वक वर्ष के 365 दिन उपलब्ध होंगे। पेट्रोल पंप प्रारम्भ करने हेतु पुलिस मुख्यालय के कल्याण निधि से 55 लाख रुपए लोन के रूप में प्राप्त हुए थे।


अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन