Explore

Search

May 9, 2025 10:45 am

फूफा से अवैध संबंध की आशंका में पति ने की पत्नी की हत्या

बिलासपुर। अवैध संबंध की आशंका में पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छुपाकर फरार हो गया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि बुधवार सुबह खमतराई में नहर किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला। पुलिस ने पहचान के प्रयास शुरू किए और महिला की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल की। मृतका के हाथ में ‘एके’ लिखा गोदना था, जिससे उसकी पहचान बंगालीपारा निवासी दुर्गा उर्फ एश्वर्या खैरवार के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की, जिससे घटना का खुलासा हुआ।

जांच में सामने आया कि मृतका के पति संतोष खैरवार को शक था कि उसकी पत्नी के फूफा के साथ अवैध संबंध हैं। इसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। विवाद बढ़ने पर महिला अपने मायके कोरबा चली गई थी। आरोपी ने सोमवार को उसे मनाकर कोरबा से वापस बिलासपुर लाया। रात में जब पत्नी शौच के लिए बाहर गई, तो वह भी पीछे-पीछे गया और नहर किनारे दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में शव झाड़ियों में छुपाकर फरार हो गया।

पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने गृह ग्राम एरमसाही में छिपा है। टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS