बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकंडा थाना क्षेत्र में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर सायबर सेल (ए.सी.सी.यू.) और सरकंडा पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी के पास से लाखों रुपये नकद, फर्जी सिम कार्ड, बैंक खाते और ऑनलाइन सट्टा संचालन में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी:
• नाम: सुरेश प्रजापति (32 वर्ष)
• पिता का नाम: छतलाल प्रजापति
• निवासी: घुटकु कुम्हारपारा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर
बरामद सामान:
• नगद: ₹1,80,000
• इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस: 3 एलईडी टीवी, 16 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 2 सीपीयू, 2 प्रिंटर, 1 राउटर
• अन्य सामान: 30 से अधिक फर्जी सिम कार्ड, 7 बैंक पासबुक, 2 चेकबुक, 14 एटीएम कार्ड, 2 रजिस्टर (जिसमें लाखों रुपये के सट्टे का हिसाब दर्ज)
ऑनलाइन सट्टा का तरीका:

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म KLG पैनल के माध्यम से Wingo, Aviator, Casino, Horse Riding जैसे गेम में लोगों से सट्टा लगवाता था। कस्टमर टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए ब्रांच से संपर्क करते थे और लिंक प्राप्त कर ऑनलाइन सट्टा खेलते थे। मुनाफे का 65% हेड ऑफिस और 35% ब्रांच को दिया जाता था। इस पूरे नेटवर्क में फर्जी बैंक खातों और सिम कार्ड का उपयोग किया जाता था।
मामला दर्ज, जांच जारी
आरोपी के खिलाफ थाना सरकंडा में अपराध क्र- 390/2025, धारा 6, 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बैंक खातों की विस्तृत जांच की जा रही है, जिसमें लाखों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार, अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल, निरीक्षक निलेश पांडेय, राजेश मिश्रा, उपनिरीक्षक अजहररुद्दीन, व्यास नारायण बनाफर, शैलेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक संगीता नेताम, आरक्षक संजीव जांगड़े, राकेश यादव, आतिश पारिक, अभिजीत डाहिरे एवं मुकेश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में ऑनलाइन सट्टे और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ “प्रहार” अभियान के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief