बलौदा बाजार-भाटापारा: जिले में होली का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिले की पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि त्योहार के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता पोस्टर जारी किए गए हैं, जिनमें लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने, किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने और नियमों का पालन करने की अपील की गई है। साथ ही, पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि होली आनंद और उल्लास का पर्व है, इसे भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने लोगों से नशे में वाहन न चलाने, जबरदस्ती रंग न लगाने और अफवाहों से बचने की भी अपील की है।

पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन