बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार चौकी अंतर्गत ग्राम मटिया में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से एक किसान की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए सड़क पर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रित किया। प्रशासन द्वारा मुआवजा देने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।

बिल्हा क्षेत्र के अमलडीहा निवासी दुलरवा मेहर (55) किसान थे। सोमवार को वे मवेशियों को लेकर जांजगीर-चांपा जिले के कुटीघाट बाजार जा रहे थे। जब वे मल्हार चौकी अंतर्गत ग्राम मटिया के पास अरपा नदी के समीप पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की और जब तक सहायता राशि नहीं मिली, तब तक शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। मौके पर पहुंचे मल्हार पुलिस के जवानों ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।
स्थिति को देखते हुए नायब तहसीलदार उमाशंकर लहरे मौके पर पहुंचे और शासन की ओर से 25 हजार रुपये की सहायता राशि पीड़ित परिवार को सौंपी। इसके अलावा, ट्रैक्टर मालिक ने भी अपनी ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
मल्हार पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief