Explore

Search

December 8, 2025 4:50 am

इलाज के दौरान नर्सिंग छात्रा की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बिलासपुर। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान नर्सिंग छात्रा की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान मुंगेली जिले के सिलदहा निवासी किरण वर्मा के रूप में हुई है, जो सरकारी नर्सिंग कॉलेज में थर्ड ईयर की छात्रा थी। वह गले में ट्यूमर की समस्या से जूझ रही थी और उसका इलाज मिशन अस्पताल रोड स्थित यूनिटी हॉस्पिटल में चल रहा था।

परिजनों के मुताबिक, किरण को कुछ दिनों से गले में तेज तकलीफ हो रही थी, जिसके चलते उसे यूनिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई और रविवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण किरण की जान चली गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। अगर इलाज में लापरवाही की पुष्टि होती है, तो संबंधित डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि अगर सही समय पर उचित इलाज किया जाता, तो किरण की जान बचाई जा सकती थी। मामले को लेकर पुलिस अस्पताल प्रशासन से भी पूछताछ कर रही है।
सिविल लाइन टीआई सुम्मत साहू ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS