रायपुर/बिलासपुर, मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री श्री तोखन साहू जी ने भारत सरकार द्वारा भक्त माता कर्मा जी के नाम पर डाक टिकट जारी करने के निर्णय का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय माता कर्मा जी के महान योगदान को अमर करने और नई पीढ़ी तक उनके आदर्शों को पहुँचाने का एक सराहनीय प्रयास है।

इस ऐतिहासिक क्षण के उपलक्ष्य में, रायपुर में 25 मार्च 2025 को साहू समाज द्वारा एक भव्य डाक टिकट अनावरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए मंत्री श्री तोखन साहू जी ने भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री, डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।

इस समारोह में समाज के अनेक गणमान्य नागरिक, श्रद्धालु एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। मंत्री श्री साहू जी ने कहा कि माता कर्मा जी की भक्ति, समाज सुधार और समर्पण की भावना से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief