Explore

Search

March 12, 2025 5:14 pm

IAS Coaching

पटाखे में विस्फोट दम घुटने से 5 लोगों की मौत

अंबिकापुर. बलरामपुर जिले के रामानुजगंज कन्हर नदी के दूसरी ओर झारखंड की सीमा पर बसे गोदरमाना गांव में सोमवार सुबह करीब 11बजे एक गंभीर दुर्घटना में दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

गोदरमाना मुख्य बाजार में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के सामने किराना दुकान चलाने वाले व्यवसायी 45 वर्षीय कुश गुप्ता ने होली पर्व को देखते हुए पटाखे की दुकान लगाई हुई थी जो उनके किराने की दुकान के सामने थी। इसमें पर्याप्त मात्रा में पटाखा रखा हुआ था। सोमवार आम दिनों की तरह उन्होंने दुकान लगाई और ग्राहकों का आना जाना शुरू हुआ था। कुश गुप्ता की दुकान में काम करने वाली 18 वर्षीय सुशीला केरकेट्टा निवासी बूढ़ापरास भी वहीं मौजूद थी।

इसी दौरान गांव के बंटी केसरी के दो पुत्र नौ वर्षीय नमन केसरी और सात वर्षीय भोला केसरी दुकान में पटाखा लेने पहुंचे हुए थे। वहां पर किराना दुकान में ग्राम भंडरिया निवासी अजीत केसरी पिता विनोद केसरी 32 वर्ष किराना सामान खरीद रहे थे। इसी बीच अचानक बाहर जिस चौकी में पटाखा फैला हुआ था उसमें कोई एक पटाखा धूप में गर्म होकर फट गया। इसकी चपेट में पूरे पटाखे की दुकान आ गई। देखते ही देखते वहां जोरदार विस्फोट की आवाज आने लगी। अचानक हुई घटना से हड़कंप मच गया। वहां मौजूद दुकान संचालक कुश गुप्ता भागकर किराना दुकान में घुस गया। इसके बाद काम करने वाली सुशील केरकेट्टा, दोनों भाई नमन और भोला साथ ही किराना खरीद रहे अजीत केसरी भी वहां आ गए। इसके बाद कुश गुप्ता ने दुकान की शटर गिरा दी। विस्फोट के बाद निकली गैस और धुआं दुकान के भीतर घुसता चला गया। दुकान के अंदर कुछ मात्रा में पटाखा रखा हुआ था वह भी फट गया। देखते ही देखते वहां बाजार में भीड़ लग गई। चीख पुकार मचने लगी । झारखंड की रंका पुलिस और प्रशासन की टीम वहां पहुंच गई। एक्सीवेटर की मदद से दुकान के दीवार के पिछले हिस्से को तोड़ा गया।

जब वहां पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची तो पांचो लोग दुकान के अंदर बेहोश पड़े हुए थे। सभी को आनन फानन पांच सौ मीटर दूर छत्तीसगढ़ की सीमा में रामानुजगंज 100 बिस्तर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद पांचो को मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल के चिकित्सक डा. शरदचंद गुप्ता के अनुसार पांचो की मौत दम घुटने से होने की बात प्रथम दृष्टया प्रमाणित हो रही है। चूंकि मामला झारखंड राज्य का था और गोदरमाना गांव में घटना होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए लोगों को 50 किलोमीटर दूर गढ़वा जाना पड़ता है लिहाजा पांचो मृतकों के स्वजनों ने रामानुजगंज अस्पताल में ही पोस्टमार्टम करने की सहमति प्रदान कर दी। पांचो का पोस्टमार्टम करने के बाद शव उनके स्वजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान रामानुजगंज अस्पताल में भारी भीड़ जुटी रही। घटना के बाद गोदरमाना गांव में शोक व्याप्त हो गया है।
दो बेटों की मौत से परिवार टूटा


गोदरमाना मुख्य बाजार में जहां यह घटना हुई वहां पर पटाखा लेने आए दो सगे भाई नमन केसरी और भोला केसरी के पिता बंटी केसरी दोनों बेटों की मौत से सदमे में है। पूरा घर होली पर्व की तैयारी में जुटा हुआ था और दोनों बच्चे हंसी-खुशी घर से पटाखा लेने के लिए कुश गुप्ता की दुकान पर गए हुए थे। दोनों बालकों के चाचा की दुकान घटनास्थल के ठीक सामने है। अचानक जब पटाखे में आग लगी और विस्फोट होने लगा तो वहां हड़कंभ मच गया। पांच लोग जो भीतर दुकान में जान बचाने के लिए घुसे वे सभी जान गवां बैठे। बंटी केसरी का दो पुत्र और एक पुत्री हैं। दोनों पुत्रों की मौत से पूरा परिवार टूट गया है।


घटना के बाद पांचो लोगों को छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज स्थित 100 बिस्तर अस्पताल लाया गया। इस भीषण हादसे की खबर मिलते ही रंका के एसडीओपी रोहित रंजन, रंका थाना प्रभारी अनिमेष कुमार शांतिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम बेला टोपनो वहां के सीईओ शिवपूजन तिवारी रामानुजगंज पहुंचे। मृतकों के स्वजनों ने रामानुजगंज के ही अस्पताल में पोस्टमार्टम करने की सहमति दे दी थी लिहाजा अधिकारियों की निगरानी में सभी पांचो मृतकों का पोस्टमार्टम करा कर शव को उनके घर रवाना किया गया।

झारखंड के अधिकारियों ने बताया कि झारखंड सरकार की सहायता नीति के अनुसार घटना में मारे गए लोगों के परिवार को चार-चार लाख की सहायता दी जाएगी। तात्कालिक सहायता के रूप में एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
इनकी हुई मौत
कुश गुप्ता 45 वर्ष
अजीत केसरी 32 वर्ष
सुशीला केरकेट्टा 18 वर्ष
अमन केसरी नौ वर्ष
भोला केसरी सात वर्ष

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More