Explore

Search

March 12, 2025 10:42 pm

IAS Coaching

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी, कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी

रायपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर छापेमारी की। इसके साथ ही सहेली ज्वेलर्स, संदीप सिंह (चरोदा), गब्बर (वसुंधरा नगर) और अजय चौहान के घर समेत कई अन्य ठिकानों पर भी ईडी की कार्रवाई जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, 14 अलग-अलग टीमों द्वारा एक साथ यह कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी का संबंध कथित आर्थिक अनियमितताओं और धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) से जुड़ी जांच से बताया जा रहा है।

ईडी की टीमों ने संबंधित ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है, और इस मामले में कई अहम खुलासे होने की संभावना है। हालांकि, अब तक इस कार्रवाई पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

इस छापेमारी से राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, और सत्तारूढ़ दल व विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।

इस मामले में आगे क्या खुलासा होता है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ आधा दर्जन लोगों के ठिकाने पर ईडी की दबिश

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित पदुमनगर निवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई राज्य में कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले के सिलसिले में की गई है। ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों समेत राज्य में कुल 15 स्थानों पर छापेमारी की है।
ईडी की टीम चार इनोवा गाड़ियों में पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पर पहुंची और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की। इसके अलावा, बिल्डर मनोज राजपूत, अजय चौहान, सहेली ज्वेलर्स के संदीप सिंह, होटल कैमलिन और दो राइस वेयरहाउस पर भी ईडी की टीमें पहुंचकर जांच कर रही हैं।


भूपेश बघेल के निवास पर ईडी के पहुंचने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाहर धरना देकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारी ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दे रहे हैं।
ईडी ने पहले कहा था कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के कारण राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ और शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेबों में 2100 करोड़ रुपये से अधिक की रकम गई। इस मामले में राज्य सरकार के नौकरशाहों और व्यापारियों सहित कई लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इनके ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
चैतन्य बघेल के मित्र कैम्बियन होटल दुर्ग के संचालक चरोदा निवासी संदीप सिंह ,
अभिषेक ठाकुर उर्फ गब्बर
कमल अग्रवाल, किशोर राइस मिल दुर्ग के संचालक
सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग
अजय चौहान, चौहान बिल्डर के संचालक
मनोज राजपूत भिलाई, बिल्डर एन्ड डेवलपर,

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More