बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सिरगिट्टी क्षेत्र में रेकी करने और देर रात अनावश्यक रूप से घूमने वाले 25 लोगों को हिरासत में लिया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि सभी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले हैं। पुलिस को संदेह है कि वे अवैध बांग्लादेशी प्रवासी हो सकते हैं। उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए एसपी रजनेश सिंह ने जिले में सुरक्षा बढ़ाने और संदिग्धों की जांच के निर्देश दिए हैं। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग सिरगिट्टी क्षेत्र में निर्माणाधीन कॉलोनियों की रेकी कर रहे हैं और उनके साथी देर रात तक घूमते रहते हैं। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और 25 लोगों को हिरासत में लिया।
थाने लाकर पूछताछ करने पर संदेहियों ने खुद को मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) का निवासी बताया। पुलिस ने उनसे निवास संबंधी दस्तावेज मांगे, जिन्हें सत्यापित करने के लिए संबंधित थाने को भेजा गया है।
अवैध बांग्लादेशी होने की आशंका
सीएसपी सिंह ने बताया कि पुलिस पश्चिम बंगाल पुलिस से संपर्क कर इन संदिग्धों के दस्तावेजों की जांच कर रही है। आशंका है कि ये लोग अवैध दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रहे हैं। इस बीच पुलिस ने उनकी गतिविधियों की जानकारी भी ली है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि की जा सके।
बल्कि जिले के अन्य इलाकों में भी पुलिस सक्रिय हो गई है। फेरी लगाकर सामान बेचने वाले बाहरी लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। बिल्हा क्षेत्र में पुलिस लगातार गश्त कर रही है।
इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल के आसपास के गांवों में भी मुखबिर तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना मिले। पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief