बिलासपुर। शनिचरी रपटा पर शनिवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक श्रमिक की मौत हो गई। घायल अवस्था में स्वजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा निवासी भानु सूर्यवंशी (30) रोजी-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। शनिवार सुबह वे काम के लिए घर से निकले थे। दिनभर मजदूरी करने के बाद रात को घर लौट रहे थे, लेकिन देर रात तक नहीं पहुंचे।
परिजनों को चिंता हुई, तो वे उनकी तलाश में निकले। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि शनिचरी रपटा के पास एक व्यक्ति लहूलुहान हालत में पड़ा है। परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि भानु गंभीर रूप से घायल हैं।
आसपास के लोगों ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी। परिजन ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर शव को चीरघर भेज दिया गया।
रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief