Explore

Search

October 18, 2025 11:03 am

नशे पर सख्त एसपी के निर्देश पर अवैध गांजा तस्करी पर सरकंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद

बिलासपुर । बिलासपुर एसपी के निर्देश पर सरकंडा पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। साथ ही, तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित कुल 2,36,000 रुपये का माल जब्त किया गया।

उड़ीसा से लाकर बिलासपुर में कर रहे थे सप्लाई

जानकारी के अनुसार आईपीएस रजनेश सिंह को , मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से कोटा गांजा लाया जा रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह ने अति. पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार, डीएसपी ट्रैफिक शिवचरण सिंह परिहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिए ।

पुलिस को देखकर भागा आरोपी

6 मार्च 2025 को थाना अजाक के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहन की पहचान की। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोका, मोटरसाइकिल पर सवार दो में से एक व्यक्ति मौके से भाग गया, जबकि चालक को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर कार्टून और सीट के नीचे छिपाकर रखे गए 10 पैकेट गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास वर्मा (उम्र 19 वर्ष), निवासी वर्मा मोहल्ला, गनियारी, थाना कोटा, जिला बिलासपुर के रूप में हुई। उसने पूछताछ में बताया कि संदीप वर्मा के कहने पर उसने अपने साथी समीर वर्मा के साथ उड़ीसा से गांजा लाकर संदीप को देना था, जिसके बदले उसे 2000 रुपये मजदूरी मिलनी थी।

मुख्य आरोपी अब भी फरार

सरकंडा पुलिस ने आरोपी विकास वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है, वहीं फरार आरोपियों संदीप वर्मा और समीर वर्मा की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सरकंडा नगर निरीक्षक नीलेश पांडेय ने कहा कि पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की मंशा के अनुरूप बिलासपुर को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत की गई, जिससे नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके ।नगर निरीक्षक नीलेश पांडेय के अनुसार नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि नशा तस्करों से बिलासपुर को बचाया जा सके ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS