Explore

Search

October 18, 2025 11:04 am

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एसईसीएल की महिला कर्मियों को मिलेगा सफलता का मंत्र

भारत की पहली मिसेज वर्ल्ड डॉ. अदिति गोवित्रिकर लेंगी विशेष वर्कशॉप

बिलासपुर। एसईसीएल में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक खास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भारत की पहली मिसेज वर्ल्ड, प्रसिद्ध कॉर्पोरेट कोच और अभिनेत्री डॉ. अदिति गोवित्रिकर विशेष रूप से शामिल होंगी। एसईसीएल मुख्यालय सभागार में होने वाले इस आयोजन में डॉ. गोवित्रिकर महिलाओं को सफलता के मंत्र सिखाएंगी और करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी।

डॉ. अदिति गोवित्रिकर एक अभिनेत्री, मेडिकल डॉक्टर, हार्वर्ड प्रशिक्षित साइकोलॉजिस्ट और कॉर्पोरेट कोच हैं। उन्होंने न केवल सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन किया है, बल्कि बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई है। उन्हें राजीव गांधी अवॉर्ड, महाराष्ट्र रत्न अवॉर्ड और PETA ह्यूमेनिटेरियन अवॉर्ड जैसे कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुए हैं।

खनन क्षेत्र में योगदान देने वाली एसईसीएल की महिला कर्मियों को मिला सम्मान

हाल ही में कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी और राज्यमंत्री श्री सतीश चन्द्र दुबे द्वारा खनन उद्योग में कार्यरत महिलाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में एसईसीएल की तीन महिला कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

सम्मानित महिला कर्मियों में शामिल हैं:

• श्रीमती ऐश्वर्या सिंह बघेल (प्रबन्धक, सीडी)

• सुश्री पी सत्विका रत्नम (एमटी, माइनिंग)

• सुश्री आयुषी तिवारी (एमटी, माइनिंग)

कोयला उद्योग में महिलाओं की मजबूत भागीदारी

एसईसीएल में लगभग 3000 महिलाकर्मी विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं, जो खदानों, वर्कशॉप और कार्यालयों में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं। पिछले वर्ष पहली बार एसईसीएल की महिला कर्मियों ने भूमिगत खदान में जाकर प्राथमिक बचाव एवं उपचार की ट्रेनिंग प्राप्त की थी। साथ ही, पहली बार अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता में एसईसीएल की महिला टीम ने भाग लिया था।

इस कार्यक्रम के माध्यम से एसईसीएल की महिलाएं न केवल प्रेरित होंगी, बल्कि अपने करियर को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मार्गदर्शन भी प्राप्त करेंगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS