Explore

Search

March 14, 2025 10:43 pm

IAS Coaching

लीवर कार्निवल: स्वास्थ्य जागरूकता के लिए बिलासपुर में अनोखा आयोजन

बिलासपुर। बदलती जीवनशैली और अस्वस्थ खानपान के कारण पेट और लीवर संबंधी बीमारियों में तेजी से इजाफा हो रहा है। लोगों को इन बीमारियों के प्रति जागरूक करने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए पहली बार 9 मार्च, रविवार को “लीवर कार्निवल” का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. देवेंद्र सिंह, आईएमए जिला अध्यक्ष गोपेश दीक्षित, और बीएनआई के किरणपाल सिंह चावला की अगुवाई में होगा। कार्निवल के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, वॉकथॉन, साइक्लोथॉन, क्रिकेट मैच, योग, ध्यान, जुंबा, एरोबिक्स जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम का विवरण:

सुबह के कार्यक्रम (मिनी स्टेडियम, दयालबंद)

• सुबह 6:00 – 6:30 बजे: सभा का आयोजन

• सुबह 6:30 – 7:15 बजे: आर्ट ऑफ लिविंग टीम द्वारा योग और ध्यान

• सुबह 7:30 – 8:15 बजे: एरोबिक्स और जुम्बा

• सुबह 8:30 – 8:45 बजे: लाफ्टर क्लब द्वारा हंसी सत्र

लीवर प्रदर्शनी एवं हेल्थ चेकअप (शाम 4:00 – रात 9:00 बजे, मिनी स्टेडियम)

• “प्रोटेक्ट लिवर” प्रदर्शनी का उद्घाटन लिवर ट्रांसप्लांट प्राप्तकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।

• स्वास्थ्य जांच शिविर: नि:शुल्क बेसिक और एडवांस लीवर चेकअप।

• स्वस्थ भोजन प्रदर्शनी: हेल्दी कुकिंग का प्रदर्शन।

• कठपुतली शो, लिवर प्रतिज्ञा, लिवर सेल्फी पॉइंट।

• खाद्य स्टॉल: हेल्दी फूड के स्टॉल लगाए जाएंगे।

वॉकथॉन (सुबह 6:30 बजे, विवेकानंद उद्यान – मिनी स्टेडियम)

• वॉकथॉन की शुरुआत विवेकानंद उद्यान (कंपनी गार्डन) से होगी।

• रूट: कंपनी गार्डन → सीआईएमएस → सदर बाजार → गोल बाजार → गांधी चौक → मिनी स्टेडियम।

• पहले 50 प्रतिभागियों को रिफ्लेक्टिव जैकेट, पहले 100 प्रतिभागियों को अपोलो हेल्थ चेकअप पर 20% छूट मिलेगी।

साइक्लोथॉन (सुबह 6:30 बजे, रिवरव्यू – मिनी स्टेडियम)

• रूट: रिवरव्यू → रायपुर रोड → नेहरू चौक → लिंक रोड → पुलिस स्टेडियम → अग्रसेन चौक → आईएमए भवन → तारबाहर चौक → पुराने हाईकोर्ट रोड → गांधी चौक → मिनी स्टेडियम।

• पहले 50 प्रतिभागियों को रिफ्लेक्टिव जैकेट, अपोलो हेल्थ चेकअप पर 20% डिस्काउंट कूपन।

क्रिकेट टूर्नामेंट (10 ओवर, टेनिस बॉल, मिनी स्टेडियम)

• “डॉ. मनीष बुधिया ट्रॉफी” के लिए टीमें भिड़ेंगी।

• नई क्रिकेट किट, पिच, लाइव स्ट्रीमिंग और ढोल-नगाड़ों के साथ मैच होगा।

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अनूठा प्रयास

लीवर कार्निवल सिर्फ एक हेल्थ कैंप नहीं, बल्कि इसे मनोरंजक और आरामदायक तरीके से पेश किया जा रहा है, जिससे हर उम्र के लोग इससे जुड़ सकें। आयोजकों ने कहा कि इस कार्यक्रम में कोई भी अस्पताल या संस्था भागीदारी करना चाहे तो वे आगे आ सकते हैं।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts