Explore

Search

October 15, 2025 4:14 am

सड़क किनारे अचेत मिली बुजुर्ग महिला की 112 टीम ने बचाई जान

बिलासपुर। तारबहार थाना क्षेत्र में एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ी मिली, जिसकी सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारियल कोठी, दयालबंध निवासी वृद्ध महिला किसी कारणवश तारबहार क्षेत्र में पहुंच गई थी, जहां वह अचेत अवस्था में मिली।

सूचना पर 112 टीम के आरक्षक राकेश काछी एवं चालक रमेश साहू तत्काल मौके पर पहुंचे और महिला से संवाद स्थापित करने की कोशिश की, लेकिन वह बोलने की स्थिति में नहीं थी। टीम ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाकर इलाज करवाया।

इलाज के बाद महिला से नाम-पता जानकर पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया और सुरक्षित रूप से उन्हें सौंप दिया। परिजनों ने डायल-112 और बिलासपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और आभार व्यक्त किया।

पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह ने टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए आरक्षक राकेश काछी की पीठ थपथपाई और उन्हें पुरस्कृत किया। पुलिस प्रशासन की इस तत्परता से आमजन में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना मजबूत हुई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS