बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर चोरी के एक मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं।

अशोक नगर सरकंडा निवासी पीतांबर साहू परिवार सहित प्रयागराज, उत्तर प्रदेश कुंभ स्नान करने गए थे। 5 मार्च 2025 को जब वे वापस लौटे, तो घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पाया गया कि अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर चोरी हो चुके थे। साहू ने तत्काल सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। तभी 6 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि विशु श्रीवास ने चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर आशुतोष तिवारी के पास बेच दिए हैं। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर एएसपी उदयन बेहार एवं सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर विशु श्रीवास (22 वर्ष) निवासी अशोक नगर, अटल आवास को उसके घर से पकड़ा। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया और बताया कि उसने जेवर आशुतोष तिवारी (22 वर्ष) को बेच दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने आशुतोष तिवारी को भी हिरासत में लिया, जिसने चोरी के जेवर खरीदने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई मशरूका बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief