Explore

Search

March 18, 2025 10:03 pm

IAS Coaching

विकसित छत्तीसगढ़ की संकल्पना को साकार करने वाला बजट – केंद्रीय मंत्री तोखन साहू

रायपुर, 3 मार्च 2025: केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्षीय दीर्घा में बैठकर बजट सत्र 2025-26 की कार्यवाही में भाग लिया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आसंदी से उनका स्वागत किया।

बजट पर केंद्रीय मंत्री श्री साहू की प्रतिक्रिया

बजट सत्र के उपरांत पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री साहू ने कहा कि डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री श्री ओपी चौऊजी द्वारा प्रस्तुत यह स्वर्णिम बजट प्रदेश के विकास को नई दिशा देने वाला है।

उन्होंने कहा, “यह बजट ‘गति’ थीम पर आधारित है, जो छत्तीसगढ़ की प्रगति को तेज़ करने में अहम भूमिका निभाएगा। यह बजट आर्थिक मजबूती, आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और औद्योगिक विकास को प्राथमिकता देता है। विशेष रूप से युवा, किसान, महिलाओं और गरीब वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखते हुए बनाई गई योजनाएं छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाएंगी।”

श्री साहू ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत संकल्प के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार पारदर्शी और जनकल्याणकारी शासन की दिशा में आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, “देवतुल्य जनता के आशीर्वाद और डबल इंजन की सरकार के संकल्प से छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है।”

तेज़ी से प्रगति की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ की तेज़ी से प्रगति और विकसित राज्य बनने के लक्ष्य को मजबूती देगा। केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से प्रदेश आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित राज्य के रूप में उभरेगा।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More